Education: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह खबर काम की है। बता दें कि भारत सरकार के श्रम तथा रोजगार मंत्रालय (UPSC EPFO 2023) के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के कुल 418 पदों और सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों समेत कुल 577 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आमंत्रित किए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए आज यानी शुक्रवार, 17 मार्च 2023 को अंतिम दिन है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाय नहीं किया है, वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल,https://upsconline.nic.in/पर अप्लाय कर सकते हैं।
ये है आवेदन प्रक्रिया
यूपीएससी द्वारा की जा रही कर्मचारी भविष्ट निधि संगठन के लिए भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
UPSC EPFO भर्ती 2023 आवेदन लिंक
ये है आवेदन शुल्क
बता दें कि आवेदन (UPSC EPFO 2023) के दौरान उम्मीदवारों को एक पद के लिए 25 रुपये और दोनों पदों के लिए कुल 50 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवार सुनिश्चित करें वे अपने शुल्क का भुगतान आज शाम 6 बजे तक अवश्य कर लें। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
ये होनी चाहिए योग्यता
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC EPFO 2023) द्वारा विज्ञापित प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ईओ/एओ पदों के लिए आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, सहायक भविष्य निधि आयुक्त पदों के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है।
25 फरवरी से चल रही आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती के लिए अधिसूचना 25 फरवरी को जारी की थी। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।
Read More- MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में ग्रुप 5 पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट
Comments (0)