भारत सरकार की महत्वकांक्षी अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएगा। इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। थलसेना में अग्निवीरों की 6 अलग-अलग कैटेगरी होंगी।
- 1- जनरल ड्यूटी
- 2- टेक्निकल
- 3- टेक्निकल ( एविएशन/एम्युनेशन एग्जामनर)
- 4- क्लर्क/स्टोरकीपर
- 5- ट्रैडसमैन टेक्नीकल 10वीं पास
- 6- ट्रैडमैंन सामान्य 8वीं पास।
वेतन-
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की भर्ती 4 सालों के लिए की जाएगी। इस दौरान हर साल 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी। सर्विस के पहले साल 30,000 वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000 वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500 वेतन और भत्ते एवं आखिरी साल में 40,000 वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।
योग्यता-
- जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंको के साथ पास होना जरुरी है।
- टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्य और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में 50 फीसदी अंको के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60 फीसदी नंबरो के साथ 12 वीं पास होना अनिवार्य है। अंग्रेजी एवं मैथ्य में 50 प्रतिशत नंबर होने जरुरी हैं।
- ट्रेडसमैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी। सभी विषयों में 33 फीसदी नंबर होने जरुरी हैं। सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 17.5 साल से 23 साल निर्धारित है।
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में एक ही घर से तीन उम्मीदवार, देवरानी, जेठानी और बहू उतरी चुनाव के मैदान में
4 साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और क्लास 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जो उम्मीदवार 10वीं पास है उन्हें 4 साल के बाद 12वीं क्लास पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
ये भी पढ़े- इंदौर : रूठों को मनाने की कवायद, डेमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा
Comments (0)