Education: अगर आप भी सरकारी बैंकों में नौकरी (CBI Recruitment 2023) के इच्छुक उम्मीदवार है, तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल IV में चीफ मैनेजर और मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 3 में सीनियर मैनेजर, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 2 में मैनेजर और आइटी व मेनस्ट्रीम में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 1 में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (आइटी) के कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक द्वारा मंगलवार, 28 फरवरी 2023 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार घोषित पदों में से 73 अनारक्षित हैं, जबकि 37 ओबीसी, 18 एससी, 7 एसटी और 12 ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
ये है आवेदन प्रक्रिया
ऐसे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI Recruitment 2023) द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट,https://centralbankofindia.co.in/en पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 मार्च 2023 अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपये (जीएसटी अलग से) का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
ये होनी चाहिए योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में स्नातक/पीजी (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में निर्धारित वर्षों (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु स्केल 2 पदों के लिए 27 से 33 वर्ष से बीच और स्केल 3 पदों के लिए 30 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
Comments (0)