8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए मध्य प्रदेश में पुलिस की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने जीडी कॉन्स्टेबल पद पर 7500 नई भर्ती निकाली है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की 7,500 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
29 सितंबर तक करें अप्लाई
मध्य प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 सितंबर 2025 तक कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर तक फॉर्म एडिट करने का मौका दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
- शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त किसी मंडल या संस्थान से 10+2 प्रणाली के अंतर्गत कक्षा 10वीं या हायर सेकेंडरी परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के 8वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा: 29 सितंबर 2025 को कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 33 साल तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट मिलेगी। एससी, एसटी, ओबीसी और पूर्व कर्मचारी को ऊपरी आयु सीमाम में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं सभी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल और विक्रम पुरस्कार विजेता 43 साल तक कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।
Comments (0)