Raipur-Results of supplementary examinations 2023 result छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। शिक्षा मंडल ने 10 वीं के पूरक परीक्षा में परीक्षा के लिए 31, 563 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 30, 664 छात्रों ने परीक्षा दी गयी। दसवीं के पूरक परीक्षा में 16, 228 छात्र और 14, 436 छात्राएँ शामिल हुई। जिसमें 10 वीं की पूरक परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्र और 12 वीं के पूरक परीक्षा में 75 प्रतिशत छात्र फेल हुए और परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 30, 649 उत्तीर्ण हुए। 453 छात्र प्रथम, 4, 958 द्वितीय और 802 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने में कामयाब रहे। इसके अलावा 16 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए है। जिनमें 7 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है। वहीं 9 परीक्षार्थियों के अन्य कारणों से परिणाम रोके गए और 12वीं में 11 छात्र नकल करते पकड़ा गया है और 13 परीक्षार्थियों के अन्य कारणों से परिणाम रोके गए। कुल 60 हजार परीक्षार्थियों परीक्षा दी थी
Comments (0)