दुनिया के कुछ हिस्सों में पढ़ाई काफी ज्यादा महंगी होती है। जैसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे मुल्कों में पढ़ने के लिए लाखों रुपये का बजट होना चाहिए, मगर कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां फ्री में पढ़ाई की जा सकती है।
यूरोप में हायर एजुकेशन के लिए बेहतरीन अवसर मौजूद हैं, क्योंकि यहां के कई देशों में फ्री में पढ़ाई करवाई जाती है। फ्री में पढ़ाई से हमारा मतलब ये है कि कई देशों की पब्लिक यानी सरकारी यूनिवर्सिटीज में कोई ट्यूशन फीस नहीं होती है। सबसे खास बात ये है कि इन देशों में फ्री में पढ़ने का मौका सभी देशों के नागरिकों को दिया जाता है, जिसका फायदा भारतीय छात्र भी उठा सकते हैं। इन देशों की यूनिवर्सिटीज भी टॉप संस्थानों की लिस्ट में शामिल हैं।
कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पर यूरोप के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस नहीं है, लेकिन अन्य देशों से आए छात्र मामूली फीस के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। यूरोप में फ्री या कम फीस वाली यूनिवर्सिटीज होने की वजह से कई सारे देश में विदेशी छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस वजह से छात्रों के ऊपर पैसे का बोझ नहीं आता है। उन्हें विदेश में पढ़ने के लिए भारी भरकम लोन नहीं लेना पड़ता है। आइए जानते हैं कि किन देशों में फ्री में पढ़ाई करवाई जाती है।
Comments (0)