नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम पैटर्न तय कर दिया गया है।
नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम पैटर्न तय कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन एवं पेपर मोड में संपन्न करवाई जाएगी। स्टूडेंट्स समय समय पर पोर्टल पर विजिट करते रहें।
किसने उठाया था मुद्दा
साल 2024 में आयोजित नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया था। इसके बाद, इसरो के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णनन के नेतृत्व वाले सात सदस्यीय पैनल ने NEET 2025 परीक्षा को कई सत्रों में आयोजित करने का सुझाव दिया था। साथ ही, इसे ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराने का सजेशन दिया था।
आधार कार्ड का इस्तेमाल करें
बता दें कि, इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि, कैंडिडेट्स नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त अपार आईडी कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आधार कार्ड में अगर वैलिड मोबाइल नंबर कनेक्टेड न हो तो उसे ठीक करवा लें, जिससे एग्जाम रजिस्ट्रेशन करने के दौरान कोई दिक्कत न हो। नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड दसवीं की मार्कशीट/ पासिंग सार्टिफिकेट के अनुसार अपडेट करवा लेना चाहिए। कैंडिडेट्स चाहें तो इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर पढ़ सकते हैं। बता दें कि एनटीए की ओर से इस बारे में सूचना में कहा गया है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करने से नीट यूजी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी स्मूथ हो जाएगा।
जल्द जारी हो सकता है नीट यूजी नोटिफिकेशन
नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एनटीए की ओर से नीट यूजी परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आधार और अपार आईडी कार्ड का इस्तेमाल करने की डिटेल्स शेयर करने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही ऐसा हो सकता है।
Comments (0)