केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में नौकरी पाना बहुत से लोगों का सपना होता है। अगर आपको भी अपने सपने को पूरा करना है तो आपके पास एक अच्छा मौका है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में नौकरी पाना बहुत से लोगों का सपना होता है। अगर आपको भी अपने सपने को पूरा करना है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। एसएससी के जरिए CRPF में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। उम्मीदवारों को अगर सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करना है तो वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पदों की संख्या
एसएससी जीडी कांस्टेबल के जरिए सीआरपीएफ में कुल 11541 पदों पर भर्ती होगी। अगर आपको इन पदों पर आवेदन करने का तो आप 14 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप सीआरपीएफ में नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। सीआरपीएफ में महिलाओं के लिए पदों की संख्या 242 है। वहीं पुरुषों के लिए पदों की संख्या 11299 है।
योग्यता
जो उम्मीदवार सीआरपीएफ की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका दसवीं पास होना आवश्यक है। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
सीआरपीएफ की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी आयु सीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
सैलरी
उम्मीदवारों का सिलेक्शन हो जाने के बाद उन्हें पदों के हिसाब से सैलरी मिलेगी। उन्हें सैलरी के तौर पर 21,700 रुपये से लेकर 69100 रुपये के बीच में दिया जाएगा।
Comments (0)