राज्य कैबिनेट ने योजना को विस्तार देते हुए नौ करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित वार्षिक व्यय की स्वीकृति दी है
पटना। मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अब बैंकिंग, रेलवे बोर्ड एवं रक्षा सेवा की परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अभी तक संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा पास करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के अभ्यर्थियों को ही तैयारी के लिए सहायता राशि दी जाती थी।
इसी प्रकार यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) की परीक्षा पास करने पर ईबीसी विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये मिलेंगे। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए, नौसेना अकादमी की प्रथम चरण (लिखित परीक्षा), बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एवं अन्य राज्यों में आयोजित राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
रिजर्व बैंक, एसबीआइ, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित ग्रेड-बी प्रारंभिक परीक्षा, एसबीआइ एवं अन्य अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों की बैंक प्रोबेसनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा, भारतीय जीवन बीमा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Comments (0)