मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। वहीं, यूजी-पीजी कोर्सेस में दाखिले 25 जुलाई तक होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रदेश के 1,360 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित 299 कोर्सेज के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक मई से 20 मई तक होगा।
मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। वहीं, यूजी-पीजी कोर्सेस में दाखिले 25 जुलाई तक होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रदेश के 1,360 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित 299 कोर्सेज के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक मई से 20 मई तक होगा।
Comments (0)