Raipur-Admission of B. Ed., D. El. Ed. छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय एवं निजी महाविधालयो में संचालित पाठ्यक्रमों में बीएड, डीएलएड की सीटों के आबंटन करने के लिए SCERT के द्वारा विभागीय सूचना जारी की गयी है। डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए 17 अगस्त से और बीएड की काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए 18 से 27 अगस्त तक से ऑनलाइन आवेदन फार्म में भरे जाएंगे। किसी भी उम्मीदवारो को दावा–आपत्ति के लिए एक से चार सितंबर तक की तिथि निश्चित की गयी है और 6 सितंबर को जारी की जाएगी। काउंसिलिंग के सूची सभी उम्मीदवारो को 6 से 13 सितंबर तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। तथा बचे हुए रिक्त सीटों की जानकारी 14 सितम्बर को दी जाएगी।
Read More: CG NEWS: नारायण चंदेल की चेतावनी पर सुशील आनंद शुक्ला का पलटवार।
Comments (0)