मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक कर ली जाएगी।
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक कर ली जाएगी। DPI ने इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए 1 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी और 8 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
70 हजार शिक्षकों के पद खाली
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के प्रमोशन और ट्रांसफर के कारण करीब 70 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अब टीचर्स के इन खाली पड़े पदों को सरकार अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर भरेगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रकिया 1 अगस्त से शुरू होगी और 8 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। पिछले शिक्षण सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पहले मौका दिया जाएगा और उनकी ज्वाइनिंग की जाएगी इसके बाद शेष रिक्त पदों पर मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी।
← Back to Education News
Comments (0)