पंजाब के करीब 3 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होना जा रहा है। आज 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट किस समय जारी होगा? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं मिली है।
पंजाब के करीब 3 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होना जा रहा है। आज 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट किस समय जारी होगा? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं मिली है, लेकिन जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम आज घोषित होने की पूरी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।
टॉपर्स की जानकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है
बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी कर सकते हैं। टॉपर्स की जानकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है। इसके बाद रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://pseb.ac.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और पासिंग मार्क्स (Mark Sheet) देख सकते हैं।कब हुए थे एग्जाम?
पंजाब बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी 2024 को शुरू हुई थीं और 6 मार्च 2024 को खत्म हुई थीं। करीब 3 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए थे। साल 2023 में एग्जाम 21 मार्च 2023 को शुरू हुई थे और 20 अप्रैल 2023 को खत्म हुए थे। परीक्षा परिणाम 26 मई 2023 को जारी हुआ था, जिसमें 97.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बता दें कि परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लेने होंगे।ऐसे चेक करें रिजल्ट
पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://pseb.ac.in/ पर लॉगइन करें।
होमपेज पर डिस्पले हो रहे 10th Result 2024 लिंक पर टैप करें।
अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें।
सबमिट पर क्लिक करके आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
रिजल्ट और पासिंग मार्क्स की PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments (0)