बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री अनन्या पांडे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने एमपी के इंदौर पहुंचीं। इस दौरान यहां के पोहा और जलेबी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि, यहां के फेमस पोहा और जलेबी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ ही शहर की सफाई की भी अनन्या कायल हो गई और यहां पर शूटिंग करने की इच्छा भी जाहिर की जिससे वह यहां ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इस दौरान अपनी फिटनेस का राज भी बताया। अभिनेत्री ने कहा कि, मैं फिट रहने के लिए रोज एक्सरसाइज करती हूं। लगभग 10 हजार कदम चलती हूं। यहां तक कि, मोबाइल पर बात करने के दौरान भी मैं वॉक करती हूं।
Comments (0)