Entertainment: शूटिंग सेट पर हादसों का किस्सा कोई पुराना नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसी ही कुछ हादसों को लेकर मनोरंजन जगत चर्चा में बना रहता है। इस कड़ी में टीवी सीरियल अनुपमाके शूटिंग सेट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर इस धारावाहिक की शूटिंग के दौरान सेट पर एक अनहोनी हो गई है, जिसके चलते एक टीम मेंबर का देहांत हो गया है। इस घटना ने अनुपमा की पूरी टीम के सदमे में डाल दिया है और सेट पर मातम पसरा हुआ है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
अनुपमा सेट पर किसकी हुई मौत?
बताया जा रहा है कि बीते 14 नवंबर को मुंबई में टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सेट पर शॉट सर्किट होने के कारण एक लाइटमैन की मौत हो गई है। हालांकि, अनुपमा की प्रोडक्शन की टीम की तरफ से अभी तक मरने वाले शख्स की निजी जानकारी सामने नहीं आई है। शो के निर्माताओं की तरफ से इस घटना पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान भी सामने नहीं आया है।दूसरी तरफ द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज यानी FWICE की तरफ से इस मामले पर संज्ञान लेते हुआ कहा है- मरने वाला व्यक्ति अभी हाल ही में अनुपमा की क्रू मेंबर टीम के साथ जुड़ा था, नया होने की वजह से वह ज्यादा किसी को नहीं जानता था। शॉट सर्किट के कारण उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे और उस शख्स के परिवार को आर्थिक तौर मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि इस घटना के बाद अनुपमा की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया। सेट पर मौजूद सभी लोग इस दर्दनाक हादसे के बाद सदमे में हैं।
Comments (0)