पावरहाउस निर्माता एकता कपूर (Ektaa Kapoor) और रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपने नए प्रोजेक्ट की स्टार कास्ट का एलान कर दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' (The Crew) में करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनॉन नजर आएंगी। 'द क्रू' एक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की कास्ट में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को कास्ट है। फिल्म में तीन अभिनेत्रियों के साथ दिलजीत कॉमेडी का डबल डोज लगांगे।
क्या है the crew की स्टोरी
ये फिल्म तीन ऐसी महिलाओं की कहानी बताती है जो अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश में जुटी हुई है और अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें उसी स्थिति में ला कर खड़ा कर देती है जिससे वे भाग रही होती हैं।
मार्च में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को मार्च 2023 में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म को राजेश क्रिश्नन (Rajesh Krishnan) डायरेक्ट कर रहे हैं और वहीं फिल्म के को-प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटे़ड और अनिल कपूर प्रोडक्शन्स रहेंगे। इस फिल्म के द्वारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कृति सैनॉन (Kriti Sanon) पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।
पीएम मोदी के गुरू आश्रम पहुंचे विराट और अनुष्का, मां गंगा का भी लिया आशीर्वाद
Comments (0)