जान्हवी कपूर अपनी प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्हें अक्सर शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी साथ में पहुंचे थे. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. अब जान्हवी कपूर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और बताया कि उनका फर्स्ट ब्रेकअप कैसा था. उन्होंने बताया कि शिखर पहाड़िया ही वो शख्स हैं, जिन्होंने उनका दिल पहली बार तोड़ा था.
जान्हवी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बताया कि शिखर के साथ उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था. उन्होंने कहा, “मेरे शुरुआती कुछ सालों में हर महीने मैं इस शख्स से ब्रेकअप कर लेती थी. पहले दो या तीन महीने वो सदमे में रहते थे. लेकिन उसके बाद, वो कहते थे, हां ठीक है फिर मैं रोते हुए और सॉरी कहते हुए उनके पास वापस जाती थी.
जान्हवी कपूर ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले ब्रेकअप के बारे में कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड से हर महीने ब्रेकअप कर लेती थीं और फिर 2 दिन बाद सॉरी बोलते हुए उनके पास वापस चली जाती थी.
Comments (0)