बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का फिनाले कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में जब शो को अपना विनर जल्द ही मिलने वाला है, तो टॉप 2 में कौन होगा इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ग्रैंड फिनाले से पहले मीडिया ने कंटेस्टेंट्स से काफी सवाल-जवाब किए। सवाल-जवाब सेशन के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा निशाने पर रखा गया और उम्मीद की जा रही है कि उनमें से ही कोई एक शो जीतेगा।
Shiv Thakare होंगे शो से बाहर ?
बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को होगा। इससे पहले मीडिया ने घर में जा कर कंटेस्टेंट्स को ग्रिल किया। इस सवाल जवाब सेशन का मुख्य फोकस शालीन (Shalin Bhanot), प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना (Archana Gautam) पर था। मीडिया ने शिव (Shiv Thakare) और स्टेन (MC Stan) से भी काफी सवाल जवाब किए। शालीन और प्रियंका ने सवालों को शालीनता से हैंडल किया और अपनी बात को सही ढंग से पेश किया। वहीं दूसरी ओर, मीडिया ने एमसी स्टेन से भी पूछताछ की और रैपर ने सवालों का शानदार ढंग से जवाब दिया।
MC Stan देंगे टक्कर
आपको बता दें कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को मीडिया द्वारा नजरअंदाज किया गया था। इस बात से ये स्पष्ट था कि मीडिया के मुताबिक एमसी स्टेन और प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 2 में जगह बनाएंगे। वैसे ज्यादातर रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और शिव के बीच फाइनल फाइट होगी। इन दोनों में से कोई एक ट्रॉफी का दावेदार होगा। घर में मंडली वर्सेस नॉन मंडली साफ नजर आ रही है।
Shanelle Irani बनने वाली हैं दुल्हनिया, 500 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे
Comments (0)