Entertainment: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने 6 जनवरी को अपने फैंस को एक सोशल मीडिया पोस्ट से चौंका दिया जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आई। कुछ दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद लोगों ने स्वरा को उनके ही एक पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने फहद को 'भाई' कहकर संबोधित किया था। अब फहद ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है, तो वहीं ट्रोलर्स ने भी फहद को सवालों के कटघरे में घेर लिया।
फहद ने भाई वाले ट्रोल का दिया जवाब
बता दें कि जैसे ही लोगों को पता चला उन्होंने स्वरा के उस पुरानी पोस्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने बर्थडे विश में फहद को भाई कह दिया था। लोगों ने पूछा कि जिससे कुछ दिनों बाद शादी करने वाली थी, उसे भाई कैसे कह सकती हो? फहद अहमद ने सवाल पूछने वालों को आड़े हाथों लिया है और उन्हें करारा जवाब दिया है।
अपने जवाब में फहद ने लिखा- जोक्स अ पार्ट, संघियों ने यह तो माना हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है, बस यह और मान लो पति पत्नी मजाक भी कर सकते है…।
लोगों ने उठाए शादी पर सवाल
फहद के इस जवाब पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिय। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक मौलाना कहते हुए नजर आए कि अगर लड़का मुस्लिम है और लड़की हिंदू और लड़की ने बिना धर्म बदले शादी कर ली है, तो ऐसी शादी हमारी नजर में नाजायज है। तो कुछ लोग उन्हें कमेंट सेक्शन में जीजू लिखकर संबोधित कर रहे हैं।
विवादों में फंसी शादी
बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहद अहमद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। हालांकि, शादी पहले ही विवादों में आ चुकी है क्योंकि इस्लामिक विद्वान शरिया कानून के तहत शादी को कानूनी रूप से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वरा ने इस्लाम स्वीकार नहीं किया है।
इस्लामिक स्कॉलर ने कही ये बात
दरअसल, शिकागो में रहने वाले इस्लामिक स्कॉलर यासिर नदीम अल वाजिदी और आरजे सईमा ने कहा कि फहाद के साथ स्वरा की शादी कानूनी है लेकिन इस्लाम में स्वीकार्य नहीं है। अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि वह पहले इस्लाम कबूल किए बिना फहद से शादी नहीं कर सकती।
Comments (0)