टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और हर घर में छाने वाली अनुपमा यानी रुपाली गांगुली पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा लगातार उन पर आरोपों के कीचड़ उछाल रही हैं और रोजाना नए-नए खुलासे कर रही हैं। हाल ये है कि ईशा की हरकतों ने रुपाली गांगुली के सब्र का बांध तोड़ दिया है। जिसके चलते एक्ट्रेस ने अब उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली ने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का केस किया है। साथ में 50 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है।
मानहानि का नोटिस जारी किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली गांगुली की वकील सना रईस ने बताया है कि एक्ट्रेस की तरफ से उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। वकील ने कहा, ‘हमने उनकी सौतेली बेटी पर झूठे आरोप और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है। रुपाली गांगुली दिखावे की रणनीति करने वालों के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी हैं। अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।’वकील सना रईस ने आगे कहा, ‘इन निराधार दावों की वजह से रुपाली की इमेज खराब हो रही है। उनका मोटिव एक्ट्रेस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। इस तरह की हरकतों की वजह से ना सिर्फ रुपाली इमोशनली परेशान हुई हैं बल्कि उनकी इमेज भी गलत तरह से खराब हुई है।’
इंस्टा अकाउंट किया प्राइवेट
ईशा वर्मा ने इस मामले में अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। ईशा रूपाली गांगुली के हसबैंड अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं। अश्विन और सपना की शादी साल 1997 में हुई थी, बाद में साल 2008 में दोनों अलग हो गए थे। ईशा ने एक्ट्रेस के साथ ही साथ अपने पिता पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि है कि शादी में होने के बावजूद दोनों के रिलेशन की वजह से ही उनकी मां और पिता अलग हो गए।
Comments (0)