Bollywood NEWS - मशहूर एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर इन दिनों अपनी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि, बॉलीवुड (Bollywood NEWS ) में खिलाड़ी कुमार से मशहूर अक्षय कुमार इस फिल्म में छत्रपति शिवजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है।
घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
अभिनेता अक्षय कुमार की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 19 साल के एक लड़के को गंभीर रूप से चोट लग गई। जानकारी के अनुसार, वह (घायल) लड़का 100 फीट से नीचे गिर गया। लड़का सिर के बल गिरा जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई है। वहीं इस युवक का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे का शिकार हुए युवक का नाम नागेश खोबरे बताया जा रहा है।
युवक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
आपको बता दें कि, पन्हालगढ़ के सज्जा कोठी में इस फिल्म का सेट लगा है। जहां ये युवक घोड़ों की देखभाल के लिए आया था। जहां वो ( घायस युवक) पहाड़ी पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से वो नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
फिल्म की कास्ट की तरफ से नहीं आया कोई बयान
जब सेट पर मौजूद लोगों को पता चला तो उन्होंने रस्सी के सहारे उसे ऊपर लाया गया । जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस हादसे के बाद फिल्म की कास्ट अस्पताल पहुंची। पुलिस को भी इस हादसे की जानकारी दी गई है। लेकिन अभी तक टीम की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें - Akhilesh Yadav: कोलकाता में अखिलेश यादव का बड़ा बयान कहा ‘भाजपा भी कांग्रेस की तरह राजनीतिक रूप से हो जाएगी खत्म’
Comments (0)