अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'भोला' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। अजय की इस फिल्म को लेकर लगातार ताजा खबरें सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर, 'महाशिवरात्रि' के शुभ दिन पर, अजय देवगन ने फिल्म 'भोला' से महाआरती की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इन तस्वीरों में ऐक्टर पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।
भोलेनाथ की आरती करते नजर आए Ajay Devgn
'महाशिवरात्रि' के शुभ दिन पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' के सेट की हैं। इन तस्वीरों में वह महादेव की आरती करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अजय भोलेनाथ को लोटे से जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में गंगा घाट के पास लाखों लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है।
भीड़ ने लगाया 'हर हर महादेव' का नारा
अजय (Ajay Devgn) ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी एक डायरेक्टर उस ‘एक’ के लिए इंतजार करता है, वह एक अनरियल, मंत्रमुग्ध कर देने वाला फ्रेम… और एक दिन यह बस हो जाता है। उस दिन मैं बनारस में महाआरती का सीन फिल्मा रहा था। मैंने एक जबरदस्त मैजिक महसूस किया जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है और शायद ही कभी जाहिर किया जा सकता है। उस जगह की स्प्रिचुअल एनर्जी और लोगों का इलेक्ट्रिफाइंग ऑरा, सभी एक साथ एक फ्रेम में आ गए! जैसे ही भीड़ ने 'हर हर महादेव' का नारा लगाया, मुझे अपने चारों ओर दिव्य शक्ति की एक अतुलनीय शक्ति महसूस हुई। आज महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर, मैं अपनी फिल्म ‘भोला’ से फ्रेम शेयर कर रहा हूं। जादू मांगो और तुम इसे देखोगे… हर हर महादेव!”
बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न पर बोली नरगिस फाखरी, कहा- कई तरह के लोग मिले जिन्होंने…
Comments (0)