पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को जब 'बिग बॉस 13' में एंट्री मिली थी, तब उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन अब उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। शो में शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया था। उनकी केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। फैंस शहनाज और सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) को "सिडनाज" के नाम से पुकारते थे।
सिडनाज की केमिस्ट्री खूब जम रही थी, लेकिन 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने सभी को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। ऐसा कहा जाता है की, सिद्धार्थ ने शहनाज की गोद आखिरी सांसे ली थी। शहनाज को इस सब से उबरने में काफी समय लगा था। वे तब से सिंगल हैं। हालांकि अपने लेटेस्ट बयान के आधार पर शहनाज लाइफ पार्टनर की तलाश करती नजर आ रही हैं।
Shehnaaz Gill ने शाहिद को भाई से मिलवाया
दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) को प्रमोट करने पहुंचे। शहनाज गिल ने बताया कि उनका भाई शहबाज (Shehbaz) उनका बहुत बड़ा फैन है और उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा है कि वह शाहिद के साथ शूटिंग करने जा रहा है। ये सुनकर शाहिद उनके भाई को बुला लेते हैं और उनसे बातचीत कर लेते हैं।
Shehnaaz Gill ने बॉयफ्रेंड पर की बात
शहबाज के जाने के बाद शाहिद शहनाज (Shehnaaz Gill) से पूछते हैं कि दोनों भाई-बहन के बीच कितना एज डिफ्रेंस है। शहनाज बताती हैं कि वह भाई से 3 साल बड़ी हैं और शाहिद कहते हैं कि ऐसा लगता है कि उनका भाई एक्ट्रेस से बड़ा है। शाहिद शहनाज को बर्थडे विश करते हैं। वह कहते हैं कि भगवान करे कि उन्हें शहबाज की तरह बहुत सारे भाई मिलें। शहनाज का मुंह बन जाता है। वह कहती हैं, “मैं क्यों भाई बनाऊं?” शाहिद कहते हैं, “आपको जरूरत है। ऐसे तीन-चार हट्टे-कट्टे आजू-बाजू खड़े रहेंगे।” इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें भाई की नहीं बॉयफ्रेंड की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मुझे बॉयफ्रेंड की जरूरत है। मैं उसके लिए बाउंसर ले आऊंगी। भाई का क्या करना है।”
विवेक अग्निहोत्री ने Prakash Raj के खिलाफ निकाली भड़ास, एक्टर को बताया ‘अर्बन नक्सली’
Comments (0)