बॉलीवुड के अनुभवी फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने पूरे करियर में जनता को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। 'हम दिल दे चुके सनम' से लेकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तक, संजय लीला भंसाली ने किरदारों की अटूट प्रेम कहानी को शानदार ढंग से दर्शाते हुए दर्शकों के लिए फिल्में बनाई हैं। अपने अब तक के करियर में बड़े पर्दे पर ऐसी कमाल की फिल्में दिखाने के बाद भंसाली ओटीटी के दायरे में अपना जादू बिखेरने को बेताब हैं। उनकी नई वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) का टीजर जारी हो गया है और किरदारों का भी खुलासा हो गया है।
जानिए Heeramandi की कास्ट
'हीरामंडी' (Heeramandi) की कहानी दरबारी रानियों के क्षेत्र को दर्शाती है। टीजर की शुरुआत मनीषा कोइराला से होती है, जो सोने के परिधान और आभूषण पहने हुए हैं। इसके बाद अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और सोनाक्षी सिन्हा के लुक दिखाए गए हैं। सोनाक्षी आदाब करती नजर आती हैं, जिससे जाहिर होता है कि 'हीरामंडी' की कहानी मुस्लिम किरदार को शामिल करने के लिए गढ़ी गई है।
Heeramandi की कहानी
हीरामंडी, पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक जगह है। यहां पर तवायफों का वास हुआ करता था। वेश्यालयों में 'हीरामंडी' प्रेम, राजनीति, विश्वासघात और उत्तराधिकार की कहानी है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
मिर्जापुर के एक्टर Shahnawaz Pradhan का हुआ निधन, अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आया हार्ट अटैक
Comments (0)