बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से छाई हुई हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि इस पर अभिनेत्री ऐश्वर्या और बच्चन परिवार दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें वो महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय स्ट्रीट हैरसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बात कर रही हैं और उससे डील करने के लिए मोटिवेट कर रही हैं।
Comments (0)