टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन काफी पॉपुलर हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली रूटीन से फैंस को अपडेट रखती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने प्रशंसकों के साथ एक बैड न्यूज शेयर कर दी है. दरअसल उनकी कॉर्निया खराब हो गई हैं जिस वजह से उन्हें देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्हें ये दिक्कत 17 जुलाई को पहली बार हुई जब वे एक इवेंट में जाने की तैयारी में थीं. उन्होंने लेंसेंस लगाए और इसके बाद उनकी आंखों में दर्द होना शुरू हो गया और उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. उन्होंने किसी तरह खुद को मैनेज किया और इवेंट भी किसी तरह अटेंड किया. इसके बाद वे डॉक्टर के पास गईं और अपनी समस्या बताई.
वक्त का कोई भरोसा नहीं. कब किसे क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब नागिन सीरियल की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में खुलासा किया है कि जैसे ही उन्होंने लेंस पहने उन्हें दिखना बंद हो गया.
Comments (0)