Circus: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म (Comedy Film) 'सर्कस' (Circus) बीते 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म सर्कस (Circus) का सिनेमाघरों में कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी। वहीं अब इस बॉलीवुड फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर आने की बात सामने आ रही है। आइए जानते हैं इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा सकता है।
23 दिसंबर को रिलीज किया गया था
गौरतलब है कि फिल्म सर्कस को सिनेमाघरों में बीते साल 23 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इसको जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 17 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की बात सामने आ रही है।
आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म सर्कस को डिजिटल राइट्स के जानें मानें ओटीटी प्लेट्फार्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया हैं। स्ट्रीमिंग अपडेट्स सर्कस से मिली जानकारी के अनुसार नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड फिल्म सर्कस की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होनी हैं। इसे लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स इंडिया के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यदि स्ट्रीमिंग अपडेट्स का दावा सच हुआ तो आप नेटफ्लिक्स पर 17 फरवरी से घर बैठकर कॉमेडी फिल्म सर्कस का मजा ले सकते हैं।
कुल 35.65 करोड़ का कलेक्शन
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी ने साल 2018 में फिल्म सिंबा के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन फिल्म 'सर्कस' के मामले में कहीं न कहीं ये जोड़ी पीछे रह गई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.65 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी।
ये भी पढ़े- Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ के नए लुक ने फैंस को किया मदहोश, अब कुछ ऐसे दिखने लगे हैं एक्टर
Comments (0)