मशहूर संगीतकार और गायक ए.आर. रहमान ने अपनी पत्नी साईरा बानू से तलाक लेने का फैसला किया है। रहमान ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी। आपको बता दें कि, रहमान और साईरा का निकाह 29 साल पहले हुआ था, मगर अब दोनों के रिश्ते में आई खटास के चलते यह फैसला लिया गया है।
ए.आर. रहमान का भावुक संदेश
गायक ए.आर. रहमान ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, हमें उम्मीद थी कि, हम 30 साल पूरे कर लेंगे, मगर ऐसा लगता है कि, हर चीज का एक अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस कठिन समय में हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। उनके इस बयान ने उनके चाहने वालों को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों ने अलग होने का फैसला लिया
वही इससे पहले, साईरा बानू की अधिवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि, ए.आर. रहमान और साईरा बानू के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। यह तनाव इस हद तक पहुंच गया कि, दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। साईरा के वकील के मुताबिक, तलाक का यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और दोनों ने इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की निजता का सम्मान बनाए रखने का अनुरोध किया है।
Comments (0)