अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे गए हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार, 12 जुलाई को अनंत-राधिका ने शादी की। इस शादी में दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। वेडिंग में अंबानी फैमिली के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों का भी जरा हटके अंदाज देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं आलिया भट्ट ने अनंत-राधिका की शादी में 160 साल पुरानी साड़ी में हुस्न के जलवे दिखाए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस सालों पुरानी साड़ी में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को एक दूजे के हो गए हैं। इस शादी में तमाम सितारों ने महफिल की रौनक बढ़ा दी। इस दौरान आलिया भट्ट ने भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस आलिया, अनंत-राधिका की शादी में 160 साल पुरानी साड़ी पहने दिखीं।
Comments (0)