bollywood news - 8 मार्च को ओपनिंग करने वाली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म "तू झूठी मैं मक्कार" की कमाई में दोगुना इजाफा दिखाई दिया हैं। (bollywood news) लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाक्स ऑफिस पर 2 नई फिल्में
वहीं अगर रानी मुखर्जी की बात करें तो उन्होंने काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। आपको बता दें कि, रानी मुखर्जी ने साल 2019 में 'मर्दानी 2' फिल्म में आखरी बार देखी गई थी। अब फिल्म मिसेज 'चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के जरिए रानी ने बॉलीवुड वापसी की है। जहां वे एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होते हुए दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर की फिल्म भी युवाओं में तहलका मचाती दिख रही है।
तू झूठी मैं मक्कार
वहीं अगर दोनों फिल्मों की कमाई की बात की जाए तो रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में असफल होती दिख रही थी, लेकिन 10 वें दिन के बाद से फिल्म की कमाई में दोगुना इजाफा देखने को मिला। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात की जाए तो करीबन 103.21 करोड़ बताई जा रही है।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
लंबे समय के बाद रानी मुखर्जी की बॉलीवुड में कमबैक के बाद यह पहली फिल्म है। वहीं दूसरी ओर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म लोगों की उम्मीदें के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसकी अब तक की कुल कमाई 3.77 करोड़ रुपये रही है।
ज्विगाटो
वहीं इसी के साथ-साथ आपको बताते चलें कि, इसी बीच कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने भी सिनेमा घरों में दस्तक दी, लेकिन वह अपना जादू बिखेरने में पूरी तरह से नाकाम हुई।
ये भी पढ़ें - MP News: सीएम शिवराज का ऐलान कहा- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे जारी, किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि
Comments (0)