भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) की आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' (Metro in dino) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता (Neena Gupta), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), अली फजल (Ali Faizal) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) जैसे सितारे अभिनय करते नज़र आएंगे। 'मेट्रो इन दिनों' 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जानिए फिल्म की कहानी
सीधे दिल तक पहुँचने वाली कहानियों को पर्दे पर लाने के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग बसु ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आज के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी इस फिल्म में नए अंदाज में कही जाएगी। फिल्म में चार चाँद लगाने के लिए इसमें प्रीतम (Pritam) के संगीत का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने सह-निर्मित किया है।
अर्चना ने शालीन पर लगाया टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा को बदनाम करने का आरोप
अनुराग बासु ने क्या कहा
आपको बता दें कि जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब अनुराग बसु (Anurag Basu) ने इस बारे में अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा था कि, "फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है। मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है। मुझे भूषण कुमार जैसे 'पावर हाउस' के साथ फिर काम करने में खुशी हो रही है'।"
Alia Bhatt ने किया 108 बार सूर्य नमस्कार, शेयर किया विडियो, जानिए सूर्य नमस्कार के फायदे
Comments (0)