विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उनके साथ फिल्म में एमी विर्क भी नजर आएंगे. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है, जिसे करण औजला ने गाया है. इस गाने का नाम ‘तौबा-तौबा’ है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. विक्की कौशल और करण औजला की जोड़ी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच तृप्ति डिमरी ने विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसे देखकर लोग विक्की कौशल पर कमेंट करने लगे.
दरअसल तृप्ति डिमरी ने जो फोटो शेयर की है वो बैड न्यूज के दूसरे गाने की है. इसे शेयर करते हुए तृप्ति ने कैप्शन में ये जानकारी दी है कि फिल्म का दूसरा गाना 9 जुलाई को आएगा. गाने का नाम हैशटैग के साथ ‘जानम’ लिखा गया है. इस फोटो में तृप्ति और विक्की पानी में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की इस फोटो पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने विक्की को कहा, “कटरीना कैफ आपको ढूढ रही है विक्की.”
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी जल्द ही फिल्म 'बैड न्यूज' में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब तृप्ति डिमरी ने विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है.
Comments (0)