Entertainment: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी शादी को लेकर इन दिनों कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। एक्ट्रेस ने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट, दहेज की मांग, हैरेसमेंट जैसे कई आरोप लगाए हैं। इस बीच अब राखी ने बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ और कियारा को लेकर कहा है कि शादी से मुझे घिन आती है।
कियारा और सिद्धार्थ को लेकर ये कहा
कियारा और सिद्धार्थ की शादी पर बात करते हुए राखी (Rakhi Sawant) ने कहा, 'मुझे इतना सैड फील हो रहा है कि कियारा की शादी हुई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज अच्छी फेलनी चाहिए दुनिया में, इतना पवित्र शादी, और मेरी गंदी न्यूज फैल रही है।'
'14 फरवरी आ रही है, और मेरा दिल रो रहा है'
राखी सावंत ने कहा कि, 'मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना, तो मुझे घिन आती है। किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं ना तो रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आ रही है, और मेरा दिल रो रहा है।'
राखी ने 2022 में की थी आदिल से शादी
राखी के भाई राकेश ने भी राखी सावंत का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि, 'वो इस स्तर पर गिर जाएगा मुझे नहीं लगा था। मां के निधन के बाद जब मैं राखी के घर उन्हें खाना खिलाने गया था, तब मैंने राखी का चेहरा सूजा हुआ देखा। वह रो रही थी। जब हमारे रिश्तेदारों ने पूछा कि क्या हुआ तब उन्होंने कहा कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की है।' राखी सावंत ने आदिल से 2022 में शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे।
आदिल पर लगाए है ये आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, राखी सावंत ने पति आदिल पर दहेज, मारपीट, रुपए और ज्वैलरी की चोरी जैसे आरोप लगाए हैं। जिसके बाद ओशिवाड़ा पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आदिल को ओशिवाड़ा पुलिस के सामने पेश किया है।
Read More- Nawazuddin Siddiqui Wife: नवाजुद्दीन की पत्नी ने छिपकर रिकॉर्ड किया वीडियो, सामने आई एक्टर की सच्चाई
Comments (0)