महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग चल रही है। मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनावी दौड़ में बॉलीवुड सेलेब्स भी योगदान दे रहे हैं। सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे। इसके अलावा अन्य कई फिल्मी सितारों ने नागरिक होने की ड्यूटी पूरी करते हुए वोट डाला।
सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद कई और एक्टर्स स्टेशन पर मतदान के लिए पहुंचे। इनमें 'मिर्जापुर' स्टार अली फजल भी शामिल हैं जो बड़े ही कूल अंदाज में बूथ पर दिखाई दिए। सेंटर से बाहर निकलते हुए हाल ही में पिता बने अली ने उंगली पर लगे इंक मार्क दिखाया। एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर को भी बांद्रा के पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया। फरहान ने भी उंगली पर लगे वोटिंग मार्क के साथ फोटो खिंचवाई साथ ही उनकी बहन, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी वोट डाला।
नेशनल आइकन राजकुमार राव ने लोगों को किया मोटीवेट
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' फेम राजकुमार राव ने भी भी चुनाव में वोट कास्ट किया। इसके साथ पोलिंग बूथ से निकलते हुए एक्टर ने कहा कि वोट डालना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को जाकर मतदान करना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन बनाया है। एक्टर के साथ अन्य सेलिब्रिटी जैसे सोनू सूद, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर कबीर खान भी वोट डालते नजर आए।
'छुट्टी मत मनाइए, जाइए और वोट करें'- सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद ने वोट कास्ट करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत की और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जाकर मतदान करे। बहुत जरूरी है ये देश के लिए। छुट्टी मत मनाइए, जाइए और मतदान कीजिए।' महाराष्ट्र में नई सरकार चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग की जा रही है। इस मतदान के रिजल्ट्स शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे। इसके अलावा वेटरेन एक्ट्रेस शुभा खोटे को भी बूथ पर वोट कास्ट करने के बाद लौटते देखा गया।
Comments (0)