Chintan Rachchh: सोशल मीडिया स्टार चिंतन रच को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'क्लास' में जबरदस्त भूमिका निभाने का मौका मिला है। 'क्लास' स्पेनिश नाटक 'एलीट का भारतीय रूपांतरण है, जिसमें चिंतन रच एक खास किरदार फारूक मंजूर निभा रहे हैं। चिंतन रच यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जाने-माने कवि और थिएटर आर्टिस्ट हैं। उनका सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय कवि बनने तक का सफर कई लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा है।
फारूक मंजूर की भूमिका निभा रहे
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'क्लास' में फारूक मंजूर की भूमिका निभा रहे चिंतन रच कहते हैं, 'मुझे लगता है कि एक कलाकार और मैं एक व्यक्ति के रूप में खुद के साथ रंगमंच अधिक सहज हूं, मैं इस तथ्य पर दृढ़ता से विश्वास करता हूं कि रंगमंच मेरी जन्मभूमि है और शूटिंग का सेट मेरी कर्मभूमि है।जब मैंने थिएटर में शुरुआत की,तो हर बार मैंने परफॉर्मेंस के दौरान खुद को मुक्त महसूस किया।’

थिएटर की दुनिया से अलग पहली बार कैमरे का सामना कर रहे चिंतन रच कहते हैं, 'नेटफ्लिक्स की सीरीज 'क्लास' में बाकी कलाकारों की तरह मुझे कैमरा फेस करने का अनुभव नहीं था। मेरे लिए यह समझना बहुत जरूरी था और मैंने महसूस किया कि जब मैंने थियेटर में शुरुआत की थी तो खुद को परफॉर्मेंस के दौरान सहज महसूस किया, जब आप कम उम्र किसी चीज की शुरुआत करते हैं तो यह व्यक्ति की दूसरी प्रवृत्ति बन जाती है। उस चीज को मैंने यहां भी महसूस किया और मुझे पहले की तुलना में सहज बना दिया।’
'क्लास' एक थ्रिलर सीरीज है
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'क्लास' एक थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में ज्यादातर स्कूल और हॉस्टल की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है। इस सीरीज की कहानी दिल्ली के एक हाइफाइ प्राइवेट स्कूल के तीन स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से हैं। अमीर परिवारों के कुछ बिगड़े हुए बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते हैं। सीरीज में नया मोड़ तब आता है जब एक जब एक स्टूडेंट कत्ल हो जाता है। आशिम अहलूवालिया के निर्देशन में बनी यह सीरीज 3 फरवरी 2023 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में चिंतन रच के अलावा गुरफतेह पीरजादा, पीयूष खाटी और अंजलि शिवारमन की मुख्य भूमिकाएं हैं। Read more-Sonu Sood: बेटी के लिए गाना गुनगुना रही थी मां, सोनू सूद ने दे दिया इतना बड़ा ऑफर,देखें वीडियो
Comments (0)