साल की कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन दर्शकों को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर इस फिल्म के लिए थोड़ा सा और इंतजार करना होगा। करण जौहर (Karan Johar) ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है। इस पोस्ट में साफ़ देखने को मिल रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब अप्रैल की बजाय जुलाई में रिलीज होगी।
Karan Johar ने किया बड़ा एलान
करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर आज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सब कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, तो इस विशेष कहानी की मिठास को बढ़ाने के लिए - हम बहुत सारा प्यार लेकर आ रहे हैं! रॉकी और रानी का परिवार हो रहा है तैयार और अब देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में।'
जानिए फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो, इस फिल्म की प्रेम कहानी में जया बच्चन (Jaya Bachchan), धर्मेन्द्र (Dharmendra), शबाना आजमी (Shabana Azmi), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। सिर्फ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ही नहीं, बल्कि बड़े परदे पर धर्मेन्द्र को देखने के लिए भी फैंस बेहद बेताब हैं।
मणिरत्नम से टक्कर नहीं लेना चाहते करण
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में बदलाव क्यों हुआ, इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर मशहूर निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
Comments (0)