Entertainment: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने बांद्रा स्थित सलमान के घर के बाहर गश्त लगा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित बराड़ और गोल्ड़ी बराड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
इंटरव्यू के दौरान दी धमकी
सिद्धू मुसेवाला को मारने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सलमान खान को मारने की धमकी दी है। इसी के साथ लॉरेंस ने सलमान के मैनेजर को 18 मार्च को एक ईमेल लिखा। जो रोहित गर्ग नामक शक्स के नाम पर एड्रेस किया गया। जिसमें लॉरेंस ने सलमान से बात करने की डिमांड की है।
ईमेल में लिखी ये बात
ईमेल में गोल्डी बराड़ ने लिखा था कि अगर तेरे बॉस ने इंटरव्यू नहीं देखा हो तो उससे बोलना कि देख लें। इसमें आगे लिखा था कि मैटर क्लोज करना है तो करवा दो। फेस टू फेस हो तो वो भी बता दो। अभी तो टाईम रहते इंफॉर्म कर दिया अगली बार सीधे झटका ही देंगे।
हिरण वाले केस में माफी मांगने को कहा
बता दें कि ईमेल देखकर सलमान (Salman Khan) के मैनेजर ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसी के साथ बांद्रा पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ दी है। ऐसे ही एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को हिरण वाले केस के लिए माफी मांगने को कहा था। लॉरेंस का कहना था कि वैसे तो मैं गुंडा नहीं हूं पर सलमान खान को मारकर बन जाऊंगा। लारेंस ने यह भी कहा कि सलमान खान को मारना उनके जीवन का लक्ष्य है।
जानें क्यों सलमान के पीछे पड़ा लॉरेंस
काले हिरण मामले में सलमान खान (Salman Khan) पर चल रहे केस के चलते लॉरेंस ने यह धमकी दी थी। क्योंकि राजस्थान के बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है। सलमान खान के खिलाप केस यही बिश्नोई समाज लड़ रहा है और लॉरेंस भी इसी समाज से है। तभी उसने सलमान की हत्या करने की साजिश की। उसने अपने कुख्यात सम्पत नेहरा को इसकी जिम्मेदारी दी। सम्पत ने मुंबई में सलमान के घर की जासूसी करना शुरू कर दिया और फिल्म रेड्डी की शूटिंग के दौरान अपने काम को अंजाम देने का प्लान बनाया पर ये लोग इसमें असफल रहे और सम्पत नेहरा पकड़ा गया। अगर पकड़ा नहीं जाता तो ये लोग सलमान पर फिर से हमला करते।
Read More- Amritpal singh केस में चाचा-ड्राइवर का सरेंडर, 112 समर्थकों की हुई गिरफ्तारी
Comments (0)