बॉलीवुड के अभिनेता 67 वर्षीय सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। दरअसल, सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का एक्शन पैक्ड टीजर साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। थियेटर्स में जब ट्रेलर आया तो सीटियों और तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा। हालांकि यूट्यूब पर अभी तक फिल्म का टीजर नहीं आउट हुआ है।
सनी पाजी की एक और मास फिल्म लोडिंग
बता दें कि, अभिनेता सनी देओल को एक्शन अवतार में एक बार फिर से देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं, और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। सनी के चाहने वाले सोशल मीडिया पर फिल्म जाट का टीजर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि, जाट टीजर, सनी पाजी की एक और मास फिल्म लोडिंग।
जाट एक एक्शन ड्रामा फिल्म है
सनी देओल के चाहने वाले काफी खुश हैं कि, सनी देओल ने साउथ डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि, अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग मूवी में तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के साथ कोलॉब कर रहे हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। सनी देओल ने अपने जन्मदिन पर जाट का पहला पोस्ट शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।
फिल्म जाट ये दिग्गज भी होंगे
देओल की फिल्म जाट तब से चर्चा में है जबसे एक्टर ने इसका पहला लुक शेयर करके फिल्म का ऐलान किया था। यह किसी भारतीय फ़िल्म का सबसे बड़ा टीज़र लॉन्च है क्योंकि ये टीजर 12 हजार 500 स्क्रीन पर प्रीमियर हुआ। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। जाट एक एक्शन जॉनर की फिल्म है जिसके टीजर ने ही तहलका मचा दिया है।
Comments (0)