Oscar Awards 2023 - 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स भारत के लिए एतिहासिक रहा। इस बार ‘ऑस्कर’ में भारत ने 2 अवॉर्ड अपने नाम किए है। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। (Oscar Awards 2023) वहीं आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला। बता दें कि, RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू को मिले ऑस्कर अवार्ड के लिए फिल्म की कास्ट को एंट्री नहीं दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, राजामौली ने अवार्ड्स फंक्शन में शामिल होने के लिए मोटी रकम दी थी।
एसएस राजामौली ने फंक्शन को अटेंड करने के लिए मोटी कीमत चुकाई थी
जानकारी के अनुसार, एमएम कीरावनी और चंद्र बोस की पत्नियों को ही टिकट्स मिले थे। वहीं राम चरण, जे एन टी आर और एसएस राजामौली ने फंक्शन को अटेंड करने के लिए मोटी कीमत चुकाई थी। बताया जा रहा है कि, राजा मौली के लिए यह एक बेहद मौजिकल मोमेंट था। इसके साथ ही राजा मौली को इस ऐतिहासिक सेरेमनी में शिरकत करने के लिए 20 लाख रुपये प्रति टिकट्स खर्च किए थे ।
ये भी पढ़ें - Afghanistan के लोगों की स्थिति दयनीय, UN से मांगी मदद, सुखे की वजह से देश में छाया गेहूं का संकट
‘एकेडमी अवॉर्ड्स’ में भारत की जीत ने पूरे देश का दिल खुश कर दिया था
ये ही एक वजह है कि, RRR की टीम को अवार्ड फंक्शन में पीछे की सीटें दी गई थी। इस कारण ही लोगों ने मैनेजमेंट पर बहुत गुस्सा निकाला था। लोगों ने इसे ‘आरआरआर’ की टीम का अपमान बताया था। खैर, चाहे जो भी हो ‘एकेडमी अवॉर्ड्स’ में भारत की जीत ने पूरे देश का दिल खुश कर दिया था। पूरी टीम भी इस जीत से सातवें आसमान पर थी।
ये भी पढ़ें - Post Office Recruitment 2023: डाक विभाग में 58 ड्राइवर पदों के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
Comments (0)