17 फरवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक है मार्वल की 'एंट मैन 3' और दूसरी है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'शहजादा' (Shehzada)। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब फिल्म 'शहजादा' सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाने वाली है इसका खुलासा तो 17 फरवरी को ही होगा। हालांकि, फिल्म का एडवांस बुकिंग स्टेटस सामने आ गया है।
Shehzada की एडवांस बुकिंग के आंकड़े
सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म की प्री-बुकिंग इस बात का संकेत दे रही है कि फिल्म अपने पहले ही बेहद अच्छा परफॉरमेंस देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। कार्तिक आर्यन की शहजादा (Shehzada) को वरुण धवन की भेड़िया की तुलना में 15% अधिक एडवांस बुकिंग मिली है। हालांकि, यह रणबीर कपूर और संजय दत्त की शमशेरा से अभी भी पीछे है।
पहले ही दन बिक गई करोड़ों की टिकटे
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने शहजादा (Shehzada) और साथ ही एंट मैन के एडवांस बुकिंग स्टेटस को शेयर किया है। पीवीआर में शहजादा के 1845, आईनॉक्स में 1000 और सिनेपॉलिस में 638 टिकट बिके हैं। कुल मिलाकर अभी तक फिल्म के 3,483 टिकट बिक चुके हैं।
Comments (0)