Entertainment: नरगिस फाखरी बॉलीवुड (Nargis fakhri On Bollywood) की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक है। नरगिस ने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी। हाल ही में उन्होंने जूम को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के उतार-चढ़ाव को लेकर खुल के बात की। उनसे यौन उत्पीड़न को लेकर भी सवाल किया गया जिसका उन्होंने जवाब दिया ।
यौन उत्पीड़न पर कही ये बात
जूम को दिए इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से यौन उत्पीड़न पर पूछा गया, तब उन्होंने कहा, 'मैं दूसरे लोगों को जज नहीं करती। लोग कुछ भी करें। लोग कहते हैं यह सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट की लड़ाई है लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो भूखे होते हैं, वह कुछ भी करते हैं। मेरे लिए मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। मुझे पता है, मैं कौन हूं और मुझे खुश रहना है। मुझे अपने आपको लेकर बहुत चिंता होती है और मुझे अपना ध्यान रखने से बड़ा कुछ नहीं लगता। मेरे लिए मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पहले हैं।'
'अपने आपको जाकर घर में लॉक कर लेती हूं'
नरगिस फाखरी (Nargis fakhri On Bollywood) ने आगे बताया कि, 'जब काम की बात आती है, जी हां हम कई प्रकार के लोगों से मिलते हैं। मैं बहुत लकी मानती हूं। मेरे पास कोई ऐसी बुरी कहानी नहीं है, जैसे लोगों के पास होती है लेकिन जब आप देखते हो कि कोई आपसे फ्लर्ट कर रहा है या कुछ ज्यादा की मांग कर रहा है। तब मैं अपने आपको जाकर घर में लॉक कर लेती हूं और मैं किसी के भी हाथ नहीं आती और कोई भी आदमी इस प्रकार के एनकाउंटर से बचने के लिए तैयार नहीं होता। मैं लोगों से दूर रहने की कोशिश करती हूं। मुझे मेरी बाउंड्री पता है।'
बाल्लबोया में आई थी नजर
नरगिस फाखरी को हाल ही में शिव शास्त्री बाल्बोया में देखा गया था। इसमें उनके अलावा अनुपम खेर और नीना गुप्ता की अहम भूमिका है। इस शो को काफी पसंद किया गया है।
Read More- Rakhi Sawant Pregnancy: प्रेग्नेंट हो गईं थीं राखी सावंत, आदिल पर लगाया जबरदस्ती का इल्जाम
Comments (0)