दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर 57 साल की उम्र में भी हिट मूवी दे रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर बढ़ती उम्र में भी स्टाइल से कोई समझौता नहीं कर रही हैं। उनका फैशन सेंस और स्टाइलिश अवतार देख उम्र का अंदाजा लगाना ही लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है।
90s के दौर की हसीना को लोग आज भी स्टाइल के मामले में फॉलो करते हैं, क्योंकि माधुरी दीक्षित की स्टाइलिंग आज के दौर के हिसाब से भी परफेक्ट रहती है। सोशल मीडिया पर शेयर नई पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जिसमें धकधक गर्ल ऑल ब्लैक आउटफिट में बिजली गिराती हुईं नजर आ रही हैं।
90s की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की खूबसूरती 57 साल की उम्र में भी किसी 25 साल की हसीना से कम नहीं लगती है। यहां तक हसीना वेस्टर्न आउटफिट में आज भी 90s वाली अदाएं दिखाने में पीछे नहीं हटती हैं। इस बार उन्होंने एक कंधा दिखाता टॉप पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Comments (0)