अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ड्रग्स से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत मिली है। बीते दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत पूरे न होने की वजह से कुलकर्णी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। एक्ट्रेस ममता ने एक याचिका दर्ज कराई थी और कहा था कि उन्हें ड्रग कांड में फंसाया जा रहा है। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने नया फैसला लेते हुए एफआईआर में उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के अलावा कुलकर्णी के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर उन्हें ड्रग्स मामले में बरी कर दिया है।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को बॉम्बे हाईकोर्ट से ड्रग्स केस में बड़ी राहत मिली है। हालांकि हाईकोर्ट ने अभी विस्तृत फैसला नहीं लिया है, लेकिन ममता की 2016 के ड्रग्स तस्करी मामले को खारिज करने की याचिका को स्वीकार कर लिया है।
Comments (0)