बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। आज सुबह ही मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) के साथ शादी रचाई है। मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी यानी आज ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू करने का फैसला लिया है। मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी की 2 प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फैंस को इस खुशी में शामिल किया।
मसाबा ने रचाई सीक्रेट शादी
मसाबा गुप्ता की एकाएक वेडिंग न्यूज़ सुन फैंस काफी खुश और साथ ही हैरान नज़र आ रहे हैं। मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) के साथ एक रोमांटिक पोस्ट के द्वारा अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है। मसाबा गुप्ता ने अपनी वेडिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा - "आज मेरी मेरे प्यार से शादी हुई है। आने वाली जिंदगी में नाम प्यार, शांति, ठहरता और सबसे जरूरी मुस्कान। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चूस करने दिया... यह जिंदगी काफी मज़ेदार होने जा रही है।"
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दी दुबई जाने की अनुमति
मसाबा-सत्यदीप का वेडिंग ऑउटफिट
मसाबा गुप्ता अपने खास दिन पर अपने कलेक्शन के सबसे सुन्दर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मसाबा गुप्ता ने अपने खास दिन पर अपनी मां नीना गुप्ता के गहनों के साथ एक बेबी पिंक लहंगा पहना था। मसाबा गुप्ता के पति सत्यदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ सुर मिलाने के लिए बर्फी गुलाबी कुर्ता पहना था। मैचिंग आउटफिट में दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे थे।
फैंस के बीच मसाबा गुप्ता का वेडिंग लुक खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। मसाबा ने स्लीक बन में मून और सन हेयर एक्सेसरीज पहनकर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना दिया है। सोशल मीडिया पर कपल को शादी की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते नज़र आए हैं।
29 साल की हुई शहनाज़ गिल, दोस्तों के साथ किया मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन
Comments (0)