बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन अपनी छाप कुछ ही छोड़ पाती हैं। खासकर, उसके किरदार लोगों का दिल जीत लेते हैं और फिर चाहे कितने भी साल बीत जाए सितारे उसी नाम से पहचाने जाते हैं। 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी' भी एक ऐसा ही खूबसूरत किरदार है। जिसमें सुष्मिता सेन की साड़ी पहन दिखी अदाएं सबको दीवाना बना गई थीं और अब 20 साल बाद फिर से 'मिस चांदनी' ने अपना जलवा बिखेर दिया है।
दरअसल, सुष्मिता ने साड़ी पहन अपना फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। साड़ी में जहां 49 साल की हसीना की कातिलाना अदाएं देखने को मिली, तो उनके इस अंदाज के सामने तो यंग एक्ट्रेसेस भी मात खा जाए।
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं। हसीना चाहे कुछ भी पहने उनका अंदाज सबका दिल चुरा लेता है, तो अब लाल साड़ी में वह कातिलाना अदाएं दिखा सबको पीछे छोड़ गईं।
Comments (0)