बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है। इनके प्यार के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में खूब होते हैं। एक समय था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और टेनिस स्टार महेश भूपति (Lara Dutta Mahesh Bhupathi) की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही थी। वे दोनों आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। लारा का दिल शादीशुदा महेश भूपति पर कैसे आ गया, इस बात को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है। तो आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरीज के बारे में…
पहली नजर में दे बैठे थे दिल
लारा दत्ता और महेश भूपति (Lara Dutta Mahesh Bhupathi) की पहली मुलाकात बेहद स्पेशल थी। वे पहली बार बैंगलोर में मिले थे। महेश भूपति के बारे में दावा किया जाता है कि उन्होंने पहली बार लारा दत्ता को तब देखा था जब उन्होंने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। महेश भूपति उस समय एक प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी थे। उन्हें लारा को पहली बार देखते ही उनसे पहली नजर में ही इश्क हो गया था।
एक बिजनेस मीटिंग में हुई थी पहली मुलाकात
मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता और महेश भूपति (Lara Dutta Mahesh Bhupathi) की मुलाकात एक एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स बिजनेस कन्वेंशन के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद ही वे एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे थे। इसके बाद दोनों को अलग-अलग लोकेशंस पर साथ देखा गया। आपको बता दें कि महेश उस समय पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन कई कारणों से उनकी शादी टूट गई थी। लारा से शादी करने से पहले श्वेता जयशंकर महेश भूपति की पत्नी थीं। सात साल की शादी के बाद 2009 में वे अलग हो गए। 16 फरवरी 2011 को महेश ने लारा से शादी की। महेश और लारा की एक बेटी है जिसका नाम सायरा भूपति है।
राखी सावंत के आरोपों पर पहली बार बोली आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल, राखी के लिए कही ये बात
Comments (0)