बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने लंबे समय बाद पर्दे पर कमबैक करके 'एक्सपाइरी डेट' वाले मिथ को तोड़ दिया है। 48 साल की अदाकारा ने कहा है कि अब वह अगले दो दशक तर इसी इंडस्ट्री में रहेंगी। पिछले कुछ साल से वह दिल्ली, मुंबई और लॉस एंजेलिस यात्रा कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने काम-धाम से लेकर बोटॉक्स और अफेयर-ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है। बताया है कि उन्हें एक योग्य आदमी मिलना मुश्किल है।
मल्लिका शेरावत ने कहा कि उनका एजेंडा मिथक तोड़ना है, 'बॉलीवुड में ये सोच है कि एक बार दब कोई एक्ट्रेस अपने जवानी के दिनों में करियर के चरम पर पहुंचती है तो उसके लिए दूसरा मौका नहीं बचता है। वो गुमनामी के अंधेरों में खो जाती है। यही वह बात है जो मैं एड्रेस करना चाहती हूं। दो दशक से ज्यादा हो गए हैं और मैं अभी-भी डायरेक्टर्स के लेखन शैली के हिसाब से योग्य नहीं हूं। पुरानी सोच है। जो लोग कहते हैं कि मल्लिका बेकार है। उनकी सोच ही बेकार है। क्योंकि मैं हूं, मैं थी और मैं रहूंगी।'
मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में 'एक्सपायरी डेट' के मिथक को तोड़ा, 48 साल की उम्र में दो दशक और काम करने का दावा किया। उन्होंने बोटॉक्स और प्लास्टिक सर्जरी से इनकार किया, साथ ही अपने ब्रेकअप का खुलासा किया।
Comments (0)