एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज़ ने 'पंजाब की कैटरीना' से लेकर 'इंडिया की शहनाज़' बन ने तक का लंबा सफ़र तय किया है। 'बिग बॉस' सीजन 13 में लाखों फैंस का दिल जीतने वाली शहनाज़ गिल, आज यानी 27 जनवरी को अपना 29 वां जन्मदिन मना रही हैं। शहनाज़ ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक फैंस के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
बर्थडे सेलिब्रेशन का विडियो किया शेयर
अपना जन्मदिन का केक काट ते हुए शहनाज़ बहुत ही खुश और उत्साहित नज़र आ रही हैं। शहनाज़ (Shehnaaz Gill) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में वे प्रिंटेड सलवार-कुर्ते में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। बता दें कि वीडियो में शहनाज की एक फ्रेंड उन्हें विश मांगने के लिए कहती नजर आ रही है। जिस पर शहनाज यह कहते हुए बात टाल देती है कि वह विश नहीं मांगती। वीडियो में शहनाज के साथ वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी नज़र आ रहे है। वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज़ ने कैप्शन में लिखा, "एक साल और बड़ी... हैप्पी बर्थडे टू मी! #Blessed #Gratitude."
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश के ऐसे डॉक्टर, जिनकी फीस आज भी सिर्फ 20 रूपये, मिला पद्मश्री पुरस्कार
सलमान खान के साथ करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज़ गिल अब सलमान खान (Salman Khan) के साथ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह साजिद खान की फिल्म '100%' में भी नज़र आएंगी। इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
Comments (0)