Entertainment: टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC Game Launch) पिछले 15 सालों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है। इतने वर्षों में शो से जुड़े कई किरदार बदले, लेकिन इस सीरियल की रफ्तार न धीमी हुई न कहीं रुकी। इस दौरान कई नए चेहरों को भी शो में देखा गया, जिन्होंने अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया। अब एक बार फिर 'तारक मेहता' के किरदार लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अलग अंदाज में। बता दें कि 'रन जेठा रन' नाम से एक गेम लॉन्च किया गया है।
लॉन्च हुआ गेम
मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता को एक कदम आगे बढ़ाते हुए 'रन जेठा रन' गेम शो लॉन्च किया है। इस गेम में शो से जुड़े सभी किरदार कार्टून अवतार में देखने को मिलेंगे। शो में पिछले काफी समय से गायब रहने वालीं दया बेन (Dayaben) यानी कि दिशा वाकानी (Disha Vakani) भी यहां दिखाई देंगी। इतना ही नहीं, बल्कि पत्रकार पोपटलाल अपनी दुल्हनिया की तलाश में किसी न किसी के साथ नैन लड़ाते देखे जाएंगे।
शो में आया नया टप्पू
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC Game Launch) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। हाल में सीरियल में नए टप्पू यानी कि नीतिश बलूनी की एंट्री को दिखाया गया। यह पहली बार नहीं है, जब टप्पू के किरदार को निभाने वाले चेहरो को बदल दिया गया हो। इससे पहले भव्य गांधी और फिर राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया।
ट्वीट कर दी जानकारी
इतना ही नहीं, बल्कि इन 15 वर्षों में अंजिला तारक मेहता, रौशन सिंह सोढ़ी और तारक मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाले सेलेब्स ने भी शो छोड़ दिया, जिसके बाद इन किरदारों को निभाने के लिए नए चेहरे की एंट्री हुई। बता दें कि शो के मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऑफिशियल अकाउंट पर इस गेम के बारें में जानकारी दी।
Read More- Jab We Met के रि-रिलीज के दौरान शाहिद कपूर ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, वीडियो हुआ वायरल
Comments (0)