'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का फिनाले वीक शुरू हो गया है और घरवालों ने अब अपना असली रंग दिखा दिया है। Bigg Boss 16 के विनर की घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी। हालांकि, इस सप्ताह एक चौंकाने वाला ट्विस्ट और एक शॉकिंग मिड वीक इविक्शन भी होगा। लेकिन इस से पहले बिग बॉस के घर में फाइनल राशन टास्क होगा, जिससे काफी हलचल मचने वाली है। ये हंगामा शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच होगा। वहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक बार फिर अपनी हरकत से घर के राशन को खतरे में डालती नजर आएंगी।
नंबर के खेल में भिड़े शिव-शालीन और अर्चना-प्रियंका
जब शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने अर्चना गौतम (Archana Gautam) को चौथा स्थान दिया, तो वो आग बबूला हो गयीं। उनका कहना है की वो खुद को नंबर 1 पर मानती हैं। अर्चना अपनी बात पर अड़ी रहती हैं। यह देखकर प्रियंका ने उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए कहा, 'तेरी प्रॉब्लम के चक्कर में हम सब भूखे मरें?' तो अर्चना कहती हैं कि ये तुम्हारी प्रॉब्लम है। मैं अपनेआप को गिराके ये नहीं करूंगी। अर्चना के नए तेवर देख प्रियंका चकित रह जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ शालिन भनोट (Shalin Bhanot) और शिव (Shiv Thakare) के बीच लड़ाई चल रही है।
अर्चना के तेवर देख हैरान प्रियंका
शिव जब शालीन को 6 की रैंकिंग देते हैं, तो वे रैंकिंग लेने से साफ़ इनकार कर देते हैं। स्तिथि तब और बिगड़ जाती है जब शिव दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत से टॉप-6 में जगह बनाई, जबकि शालीन ने दूसरों के साथ एक गुट बना लिया है। ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन टॉप-3 में जगह बनाता है और कौन मिड-वीक में बेघर हो जाता है।
Bhumi Pednekar ने किए महाकाल के दर्शन, अपकमिंग फिल्म के लिए मांगा आशीर्वाद
Comments (0)